भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर से लॉकडाउन की खबर तेजी से वायरल हो रही है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में है। संक्रमण दर में भारी गिरावट हुई है। राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कुछ जिलों में ही गिनती के केस मिल रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर भोपाल में फिर से लॉकडाउन की फर्जी खबर तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले में प्रशासन और पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है। जिला प्रशासन ने इसका खंडन किया है। कहा कि भोपाल में कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। लॉकडाउन की खबर अफवाह है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज मिले हैं। जिसे लेकर स्वास्थ अमला अलर्ट हो गया है। वहीं लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।