Corona End in 2022।अमेरिका के एक जाने माने विज्ञानी और वायरोलाजिस्ट डा. कुतुब महमूद ने कहा है कि कोरोना महामारी हमेशा के लिए बनी नहीं रह सकती है और यह जल्द ही खत्म होगी। कोरोना रोधी वैक्सीन की 156 करोड़ से अधिक डोज लगाने वाले भारत की सराहना करते हुए डा. कुतुब ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण सबसे मजबूत हथियार है। डा. कुतुब ने एएनआइ से बातचीत में कहा कि परिस्थितियां हमेशा ऐसी ही नहीं बनी रहेंगी। जल्द ही इनका अंत होगा। इस खेल में कोई विजेता नहीं होगा। अभी वायरस सामने है और हम छिपे हुए हैं। जल्द ही वायरस गायब होगा और हम आगे आएंगे। हमें लगता है कि इस स्थिति के हम बहुत करीब हैं। उम्मीद है कि इस साल हमें कोरोना महामारी से मुक्ति मिल जाएगी।
जानकारी के अनुसार बात दे डा. कुतुब ने एक साल के भीतर 60 प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए भारत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के टीका उत्पादकों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एक साल पहले तक वैक्सीन की मंजूरी की प्रक्रिया चल रह थी और आज भारत इस स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने इस बात से भी इन्कार नहीं किया कि आने वाले दिनों में कोई नया वैरिएंट नहीं आएगा। साथ ही यह भी कहा कि कोई भी वैरिएंट आता है तो टीका ही बचाएगा।