इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और क्षत्रिय कलौता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर पटेल का शनिवार देर रात निधन हो गया। बीते कुछ माह से वे बीमार थे। नौ सितंबर 1943 को जन्मे रामेश्वर पटेल अर्जुनसिंह के मुख्यमंत्री काल में प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री रहे। वे प्रदेश की सहकारिता की राजनीति में पितामह कहे जाते थे
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1381051537087111169?s=19