भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया है। कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने मंगलवार को कहा कि हिजाब यूनिफार्म का हिस्सा नहीं है। यदि प्रदेश में ऐसा कहीं हो रहा होगा तो इस पर पाबंदी लगाई जाएगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में योजनाबद्ध तरीके से शिक्षा को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है। भारत की मान्यता है कि जिस परंपरा में लोग निवास करते हैं। उसका पालन अपने घराें तक करें। स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि देश और कर्नाटक में जान-बूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग आगामी सत्र से विद्यालयों में बच्चों के लिए ड्रेस कोड पर काम कर रहा है। सभी विद्यार्थियों में समानता का भाव रहे, अनुशासन रहे और विद्यालय की एक अलग पहचान बनें। आने वाले दिनों में जिस स्कूल ने अपना जो यूनिफार्म तय किया है, उसे लागू करेंगे। बेटे और बेटियां ड्रेस कोड में ही स्कूल आएं, तभी अनुशासन बेहतर हो सकता है। प्रदेश में अगले सत्र से ही हम गणवेश की सभी सूचनाएं प्रेषित करेंगे। ताकि समय पर विद्यार्थी अपने गणवेश तैयार करा सकें।