खंडवा। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस इसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार का बजरंग दल पर अत्याचार बता रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी पलटवार करते दिख रही है। इसी बीच खंडवा जिले के बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बजरंग दल को लेकर एक बयान दिया है। सांसद पाटिल ने कहा, बजरंग बलि का नाम लेकर गलत काम करने वालों पर शासन- प्रशासन अपने स्तर से निपटेगा। साथ ही जनता भी उन्हें जवाब देगी। बता दें कि इंदौर की घटना के बाद पहले ही बीजेपी मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में सांसद का बयान भारतीय जनता पार्टी के लिए और मुसीबत खड़ी कर सकता है।
इंदौर में पिछले दिनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद बजरंग दल सहित कई हिन्दू संगठनों ने इस कार्रवाई का विरोध जताया था। उसके बाद सरकार ने थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के आला अधिकारीयों तक कार्रवाई कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की थी। कांग्रेस भी इस मुद्दे को भुनाने के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ हुई पिटाई को राजनितिक रंग देने में लगी हुई है।
इस बीच खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इंदौर में हुई बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर एक अजीब बयान दिया है। सांसद से जब पूछा गया कि कांग्रेस बजरंग दल वाले मुद्दे पर राजनीति कर रही है तो उन्होंने कहा कि जो भी बजरंगबली का नाम लेकर गलत काम करेगा, शासन-प्रशासन उसे अपने स्तर पर निपटेगा। साथ ही जनता भी अपने स्तर पर उन्हें जवाब देगी। सांसद ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेसी कमलनाथ हो या बाला बच्चन हो, उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है और एहसास हो गया है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस का सफाया है। ऐसे में केवल बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक में चुनाव हुए, जहां बजरंग बली को लेकर खूब सिसायत हुई और पुरे चुनाव में यही मुद्दा छाया रहा था। हालांकि, इसके बावजूद कर्नाटक में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद कांग्रेस ने बजरंग बली को सिसायत का मुद्दा बना लिया, लेकिन इन दिनों बीजेपी बजरंग दल और बजरंग बली को लेकर मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है। खंडवा सांसद का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई को लेकर दिया गया बयान एक बार फिर बीजेपी को मुश्किलों में डाल सकता है। बता दें कि बड़ी मुश्किलों से बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मनाने में लगी हुई है। वहीं बजरंग दल भी चुनाव में इस मुद्दे को लेकर बीजेपी का नुकसान कर सकता है।