19.3 C
Bhopal
Wednesday, March 5, 2025

छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का खतरा, चिकन-मटन की दुकानें सील, प्रशासन अलर्ट

Must read

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दो चिकन शॉप पर बिल्लियों के सैंपल H5N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. तीन बिल्लियों की मौत के बाद प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग ने मटन मार्केट की दुकानें सील कर दीं और चिकन सेंटर को बंद करा दिया. बता दें कि सैंपल जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद कलेक्टर ने एक किलोमीटर के इलाके को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया. जांच के लिए अधिकारी पीपीई किट पहनकर पहुंचे और अगले आदेश तक सभी चिकन सेंटर बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

तीन बिल्लियों की मौत से दहशत
दरअसल छिंदवाड़ा में तीन बिल्लियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. पशु चिकित्सा विभाग ने जब जांच की तो मटन की दुकान पर पहुंचकर सैंपल लिए और जब सैंपल भोपाल भेजे गए तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और चिकन मार्केट को बंद करा दिया. प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मटन मार्केट को सील कर दिया और चिकन मार्केट की सभी दुकानों को तत्काल बंद करा दिया.

चिकन-मटन की सभी दुकानें सील
इस मामले में जांच के बाद कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा में कुछ सैंपल लिए गए थे, जिसमें तीन बिल्लियां पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके साथ ही दो चिकन सेंटरों में भी सैंपल लिए गए थे, जो पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए 1 किलोमीटर के क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और सभी चिकन सेंटर अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

संक्रमित क्षेत्र घोषित
छिंदवाड़ा शहर के नगर निगम वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में मटन/चिकन/अंडे की सभी दुकानें आगामी 30 दिनों तक बंद रहेंगी.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!