ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बरौनी से चलकर ग्वालियर आई बरौनी मेल प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर यात्रियों को उतारने के बाद यार्ड में जा रही थी तभी बरौनी मेल के तीन डिब्बे यार्ड में जाते वक्त पटरी से उतर गए, इसके बाद रेलवे स्टेशन पर सायरन बज गया और आनन-फानन में रेलवे स्टेशन मास्टर से लेकर आरपीएफ जीआरपीएफ और तमाम टेक्निकल टीम मौके पर जा पहुंची और ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गई।
हालांकि जिस वक्त ट्रेन को यार्ड में लगाया जा रहा था उस वक्त कोई यात्री उसमें सवार नहीं था, लेकिन इस घटना से रेल प्रबंधन के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई पूरा रेलवे स्टेशन का अमला ट्रेन वापस पटरी पर लाने के लिए देर रात तक जद्दोजहद करता दिखाई दिया।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, फिलहाल देर रात तक ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के लिए मशक्कत चलती रही, कड़ी मशक्कत के बाद वापस ट्रेन के तीनों डिब्बों को पटरी पर लाया जा सका और ट्रेन को फिर से यार्ड में ले जाया गया दरअसल रोजाना की तरह आज भी बरौनी मेल बरौनी से चलकर भिंड के रास्ते ग्वालियर पहुंची थी जहा लगभग 9:30 बजे यात्रियों को प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर उतारने के बाद यहीं से ट्रेन यार्ड में जा रही थी लेकिन तभी ट्रेन की तीन बोगियां अचानक पटरी से उतर गई।