सतना।बेला-कटनी नेशनल नंबर 30 पर सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गईं जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अमदरा थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि नेशनल हाइवे 30 पर खम्हरिया मोड के पास तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 4 लोग सवार थे। जिनमें से 3 की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि सद्दाम खान पिता जमाल खान 24 वर्ष निवासी छापा जिला कैमोर बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की शिनाख्त जमाल खां पिता हाजी शेहरुन 68 वर्ष, रफीउल्ला खां पिता हाजी शेहरुन 62 वर्ष और मुराद खां पिता हसनेन 23 वर्ष निवासी छापा जिला कैमोर बिहार के रूप में हुई है। मृतक जमाल व रफीउल्ला सगे भाई हैं।
बताया गया कि सभी कार सवार कैमोर बिहार से मुंबई जा रहे थे। खम्हरिया मोड के पास दाहिनी तरफ का कार का अगला टायर फट गया जिसके कारण कार अनियंत्रित हो कर फोर लेन सड़क पर पानी निकालने के लिए बने हौज से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सद्दाम झटके से निकल कर बाहर आ गिरा।
उसके ही मोबाइल फोन से मिले नंबर और एक मृतक की जेब मे मिले आधार कार्ड से मृतकों व घायल की शिनाख्त हो पाई। बताया जाता है कि कार के ठीक पीछे-पीछे आ रहे एक बाइक सवार ने हादसा अपनी आंखों से देखा और पुलिस को सूचना दी।