मुरैना के जिंगनी गांव में हुआ बड़ा हादसा में विस्फोट से तीन की मौत, दो घायल

मुरैना|  के जिगनी गांव में आतिशबाजी के बारूद में आग लगने से विस्फोट हुआ और पूरा घर धमाके के साथ जमींदोज हो गया। घर के मलबे में दबकर पति पत्नी और एक साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और दमकल अमला मौके पर पहुंच गया है। मलबे में दबे दो मासूम बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी अनुसार जिगनी गांव में 30 वर्षीय बंटी खान का मकान था। उनके परिवार के कुछ लोग पहले आतिशबाजी बनाने का काम करते थे। जिसका बारूद अब भी घर में रखा हुआ था। लॉकडाउन में बंटी मूंगफली का ठेला लगाने लगा था।
 
 
 
बुधवार की सुबह 5.30 बजे अचानक तेज धमाका हुआ और मौके पर पहुंच गया। दमकल अमले ने हादसे में घायल बंटी खान, उनकी पत्नी 27 वर्षीय रूबी खान और एक साल के बच्चे अमन सहित पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बंटी, रूबी और अमन ने दम तोड़ दिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में आतिशबाजी में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक रखा था, जिसमें आग लगने से हादसा हुआ है। हालांकि कुछ लोग सिलिंडर फटने की बात भी बता रहे हैं। थाना माता बसैया पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। हादसे में घायल दो बच्चों में से एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!