29.6 C
Bhopal
Tuesday, November 5, 2024

सीहोर हाइवे पर तीन लोगों को कार ने कुचला, दो की मौत

Must read

सीहोर। सोमवार की सुबह इंदौर भोपाल हाइवे पर टहलने निकले तीन लोगों को कार ने कुचल दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीसरा गंभीर घायल है। हादसे का कारण ड्राइवर की झपकी लगना बताया जा रहा, वहीं टक्कर के बाद कर पलटी खा गई।

जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के भोपाल-इंदौर हाईवे पर सैकड़ा खेड़ी जोड़ के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसमें से दो की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में सवार 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जानकारी में सामने आया कि कार चालक को अचानक झपकी लगने से ये हादसा हुआ है। घटना करीब 8.30 बजे की है

प्रभारी टीआई मनोज मालवीय ने बताया है कि सागर के तीन युवक कार से इंदौर की ओर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी तब ही सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क से नीचे उतर कर पलट गई।

हादसे के बाद सभी तीन घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया था, जहां लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अभी घायल है। वहीं कार सवार लोग मामूली घायल है। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया है कि वाहन चालक को नींद आ गई थी और झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ है।

पुलिस के अनुसार इस घटना में ग्राम धामंदा निवासी गोविंद (50) और ग्राम गुडभेला निवासी मुकेश (45) मौत हो गई है। जबकि सीहोर निवासी अनिल गंभीर रूप से घायल है। मामले में एसपी दीपक शुक्ला का कहना है कि मामले में कार सवारों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!