G-LDSFEPM48Y

नदी में नहाने पहुंचे तीन किशोरों की डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत शहर के खेड़ीपुरा क्षेत्र से बहने वाली अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर तीन किशारों की डूबने से मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर करीब बारह बजे हुआ। फिलहाल तीनों की पहचान नहीं हो सकी है। तीनों के शव जिला अस्पताल रखवाए गए हैं। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने तीनों की मौत की पुष्टि की है। घटना की जानकारी लगने के बाद नदी के पेड़ीघाट पर सिविल लाइन पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा बड़ी संख्या में शहर के लोग भी जुट गए थे। गौरतलब है कि अजनाल नदी में अलग अलग जगहों पर पिछले एक माह में आठ युवा व बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। इस समय तवा बांध की नहरों में मूंग फसल के लिए छोड़े गए पानी के कारण अजनाल नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तीनों किशोर अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर गर्मी से निजात पाने के लिए नहा रहे थे। तीनों के डूबने के बाद स्थानीय रहवासियों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने तीनों की जांच की जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों नाबालिग हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। तीनों के शव पहचान के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाए गए हैं। पुलिस जांच में जुट गई हैं

हरदा एसडीएम महेश कुमार बमन्हा ने बताया कि तीनों नाबालिग हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस तीनों की पहचान करने में जुटी है। एसडीएम ने कहा कि तीनों मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। घटनास्थल पर नदी किनारे बैग रखा हुआ था, जिसमें तीनों के कपड़े रखे हुए मिले। सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!