Saturday, April 19, 2025

पिता के सामने पांचवीं मंजिल से गिरकर तीन वर्षीय बालक की मौत

भोपाल। राजधानी में एयरपोर्ट रोड स्थित गांधी नगर सेंट्रल जेल के ठीक सामने बने मेपल ट्री कवर्ड कैंपस की पांचवी मंजिल से गिरकर एक तीन वर्ष के बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय मासूम के पिता घर में मौजूद थे। वह घर में चल रहे रंगरोगन का काम देखने दोपहर में आफिस से घर पहुंचे थे। उनकी आंखों के सामने ही बेटा 50 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा। हादसे की वजह खिड़की में ग्रिल नहीं लगी होना सामने आ रही है।

 

गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक मेपल ट्री कालोनी में छह मंजिला फ्लैट वाली बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर रोहित थडानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह पोस्ट आफिस में काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी बैंक में नौकरी करती हैं। नौकरीपेशा होने के कारण दंपती ने बच्चे तीन वर्षीय तक्ष की देखरेख के लिए एक आया को नौकरी पर रखा हुआ है। रोहित अपने फ्लैट में इन दिनों रंग-रोगन का काम करवा रहे हैं। इस वजह से कमरों में फर्नीचर अस्त-व्यस्त रखा हुआ था। सोमवार दोपहर एक बजे रोहित फ्लैट में चल रहे रंग-रोगन का काम देखने के लिए आफिस से घर पहुंचे थे। वह काम देख रहे थे, तभी उनका बेटा तक्ष खेलते-खेलते ड्राइंड रूम की खिड़की के पास रखे सोफासेट पर चढ़ गया। खिड़की खुली रहने से वह बाहर झांकने लगा। संतुलन बिगड़ने से वह सीधे कालोनी की पार्किंग में जा गिरा। उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टर ने चेक करने के बाद तक्ष को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से बालक की मां की हालत काफी खराब है। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं अपनी आंखों के सामने लाडले को खो चुका पिता भी काफी सदमे में है।

 

मेपल ट्री कालोनी बनाने वाले बिल्डर ने पूरी कालोनी को वेस्टर्न स्टाइल पर बनाया है। कालोनी में छह मंजिला मल्टीस्टोरी बनाई गई हैं। यहां किसी भी फ्लैट में हाल या कमरे की खिड़की में लोहे की ग्रिल नहीं लगाई गई है। स्लाइडिंग डोर वाली कांच की खिड़कियां खोलने पर असुरक्षा हमेशा बनी रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!