G-LDSFEPM48Y

तीन युवको ने की शादी में हर्ष फायरिंग, वायरल हुआ वीडियो

ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस अफसरों की नींद उड़ा दी है। एक शादी समारोह में पंगत पर भोज के बीच तीन युवक राइफल लेकर आए और पंगत के चारों तरफ घूमने। उन्होंने दनादन गोलियां चलाना शुरू कर दिया। युवकों ने 8 से 10 गोलियां चलाईं। फायर होते ही लोग सहम गए। घटनाक्रम शहर के थाटीपुर एरिया का बताया जा रहा है।पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है कि वीडियो से गोलियां चलाने वालों की पहचान करेंगे और किसी को नहीं छोड़ेंगे। पर पहले यह तय हो जाए कि यह वीडियो कितना पुराना है और कहां का है। उसमें दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है।

 

 

ग्वालियर में सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि, कोई शादी समारोह चल रहा है। यहां रात के समय टेबल-कुर्सी पर पंगत का खाना चल रहा है। लोग खाना खा रहे थे कि वहां तीन से चार युवक हाथों में राइफल लेकर आते हैं। पहले एक युवक गोली चलाता है। उसके बाद दूसरा युवक फिर तीसरा युवक। इसके बाद कुछ अन्य युवक उनसे राइफल लेते हैं और गोलियां चलाने लगते हैं। वहां बैठे लोग दहशत में आ जाते हैं।

 

किसी भी शादी समारोह और कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध है। खुलेआम भीड़ के बीच फायरिंग करने से गंभीर हादसा हो सकता है। यह गोली किसी भी पाइप से टकराकर किसी को भी लग सकती है। हर साल हर्ष फायर में कई जान जाती हैं। पूरे प्रदेश में हर्ष फायरिंग के सबसे ज्यादा मामले ग्वालियर-चंबल अंचल के 8 जिलों विशेषकर भिंड, मुरैना और ग्वालियर में आते हैं। हर साल 15 से 20 लोग हर्ष फायरिंग में घायल होते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!