Friday, April 18, 2025

CRPF के ASI से ठगों ने मुसीबत का हवाला देकर दो बार की ठगी

ग्वालियर। ग्वालियर में एक CRPF के ASI से एक ठग ने दो बार ठगी है। पहले ASI के दोस्त के नाम से सेव नंबर से कॉल कर मुसीबत में होने की बात कहकर कुछ रुपए ट्रांसफर करा लिए। साथ ही कहा कि चार से पांच दिन में वापस कर देगा। तीन दिन बाद फिर उसी नंबर से कॉल आया और कहा कि वह रुपए लौटा रहा है। फोन पे पर लिंक भेजी है उसे क्लिक कर दे। इसके बाद ASI के खाते से कुल 1.25 लाख रुपए ठग लिए गए। घटना CRPF परिसर पनिहार की है। एएसआई ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

पनिहार स्थित CRPF परिसर निवासी महिपाल सिंह ASI है और CRPF में पदस्थ है। कुछ दिन पहले वह सरकारी काम से अजमेर गए थे। काम पूरा होने के बाद वह वापस आ रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल उस नंबर से आया जो उनके दोस्त के नाम से सेव था। उस नंबर पर बात की तो कॉल करने वाले ने ASI को बताया कि वह कुछ मुसीबत में हैं। उसने पूछा क्या परेशानी है तो कॉल करने वाले ने कहा कि वह आकर बताएगा अभी उसे कुछ रुपयों की जरुरत है। जिस पर ASI ने उसे 75 हजार 899 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। रुपए ट्रांसफर होने के बाद दोस्त के नंबर से फिर कॉल आया और बताया कि चार से पांच दिन में वह उसके रुपए वापस कर देगा।

 

 

 

दो दिन पहले उसी नंबर से फिर कॉल आया और कॉल करने वाले ने ASI को बताया कि वह उसके रुपए वापस सेंड कर रहा है और वह अपना फोन-पे चलाए। उसके बताए अनुसार उसने फोन पे ऑन किया तो उसके खाते से 49 हजार 579 रुपए और निकल गए। रुपए निकलने के बाद उसने उक्त नंबर पर कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने उनसे गलती से रुपए आना बताया, तब उनकी समझ में आया कि कॉल करने वाला उनका दोस्त नहीं है। इसका पता चलते ही वह एसएसपी कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को मामले की जांच के साथ ही कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने ठग के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि CRPF के ASI के साथ एक ही ठग ने दो बार ठगी की है। पहले दोस्त बनकर मुसीबत के नाम पर रुपए ट्रांसफर करा लिए उसके बाद वापस करने के नाम पर फिर ठगी की है। क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!