ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 1.40 लाख रुपये निकालने वाले ठगों ने इसी कार्ड से हजीरा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भी डलवाया था। यह ठग यहां सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं। अब ठगों की तलाश चल रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि ठगों के बारे में सुराग भी लगा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बात दे की गोला का मंदिर क्षेत्र में रहने वाले दीवान सिंह स्टेट पांच दिन पहले स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने के लिए गए थे। इस दौरान दो युवक आए। एक युवक एटीएम बूथ के अंदर था और दूसरा बाहर खडा़ रहा। एक युवक वृद्ध को देखकर वह बोला कि मशीन खराब है।इसलिए रुपये नहीं निकल रहे हैं। वृद्ध उससे बातें करने लगे। संदिग्ध युवक ने बहाने से वृद्ध से एटीएम कार्ड का गोपनीय पिन पूछ लिया। इसके बाद कार्ड में मशीन लगाने को कहा। उसने दो बार कार्ड लगवाया तीसरी बार में कार्ड खुद हाथ में ले लिया। इसी दौरान उसने एटीएम कार्ड बदल लिया। फिर बोला कि मशीन ही खराब है, इसलिए रुपये नहीं निकल रहे। वृद्ध यहां से चले गए। कुछ देर बाद उनके खाते से रुपये निकलने के मैसेज आने लगे।
इसी बीच उनके मोबाइल पर एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने का भी मैसेज आया। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। और जांच-पड़ताल में आरोपियों की तस्वीरें पुलिस को पेट्रोल पंप पर मिली है इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।