युवक को पीटने को लेकर टीआई और दो आरक्षक हुए लाइन अटैच

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में पुलिस पर एक युवक को बेरहमी से पीटने के आरोप हैं। पिटाई से युवक की हालत खराब हो गई। एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं साथ ही टीआई और दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार मामला बटकाखापा के ग्राम कुंडाली का है। यहीं रहने वाले 34 वर्षीय युवक सुकरभान शाह ने एसपी ऑफिस में शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि उसके माता-पिता नहीं हैं इसलिए वह अपने मौसा के यहां रहता था। इस दौरान उसने अपने नाना के यहां दो पाई चिरोंजी ले ली थी, जिसको लेकर उसके नाना ने पुलिस से मौखिक तौर पर शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक को थाने बुलवाया और टीआई रमजू उईके सहित दो आरक्षकों ने उसको बेरहमी से पीट दिया।

 

वही युवक ने थाने से आकर अपने रिश्तेदारों को पीटे जाने की बात बताई। इसके बाद युवक शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंच गया। जहां पर टीआई रमजू उईके सहित दो आरक्षकों की शिकायत कर दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई रमजू उईके और दो आरक्षकों पर तत्काल कार्रवाई कर दी। वहीं मामले की जांच एसडीओपी अमरवाड़ा को दी है। गोंगपा के महासचिव सतीश नागवंशी ने पुलिस की मार से घायल युवक को अस्पताल में एडमिट कराया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!