भोपाल। एमपी नगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पुलिस ने सीआईडी के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ प्रियदर्शन को रविवार रात पकड़ा। इससे खफा होकर सीआईडी टीआई प्रियदर्शन ने एमपी नगर थाने के पुलिसकर्मी से बदसलूकी कर दी। इसका वीडियो सामने आया है। एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक, प्रियदर्शन मप्र पुलिस की सीआईडी शाखा में टीआई हैं। उन्हें पुलिस थाना के एक पुलिसकर्मी ने सार्वजनिक स्थान पर शराब नहीं पीने से रोका था, जो उन्हें नागवार गुजरा और उन्होंने पुलिसकर्मी से बदसलूकी कर दी। वह पुलिसकर्मी को खुद के टीआई होने का रौब दिखा रहे थे।
टीआई सुधीर अजरिया ने बताया कि पीएचक्यू भोपाल में तैनात सीआईडी टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन (48) रविवार रात 11 बजे के करीब प्रेस कॉम्प्लेक्स स्तिथ एक्सिस बैंक के सामने अपनी ऑल्टो कार में बैठकर शराब पी रहे थे। उनके साथ में दो दोस्त शिव सिंह और मंगल सिंह थे। गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने उन्हें सार्वजनिक स्थान होने का हवाला देकर शराब पीने से मना किया। यह बात उन्हें नागवार गुजरी। वह उग्र होकर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने लगे।
इस पर पुलिसकर्मियों ने थाने में सूचना दी और सिद्धार्थ को थाने लेकर आ गए। थाने आने के बाद प्रियदर्शन ने पुलिसकर्मी खेतान सिंह से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पूरी घटना थाने के सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने सीआईडी इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।