G-LDSFEPM48Y

होली पर तैनात टीआई को हुआ हार्ट अटैक, जानें पूरी घटना

इंदौर। इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक का निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद बॉम्बे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉम्बे अस्पताल के डॉक्टर राहुल पराशर के अनुसार, जब संजय पाठक को अस्पताल लाया गया था, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस दुखद खबर के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से कोई गंभीर शारीरिक समस्या नहीं थी, और अचानक आए हार्ट अटैक ने सभी को हैरान कर दिया।

होली के अवसर पर बेटमा में तैनात थी ड्यूटी

संजय पाठक इंदौर में आईजी ऑफिस में पदस्थ थे और होली के मौके पर उनकी ड्यूटी बेटमा क्षेत्र में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। संजय पाठक की मृत्यु के कारण शनिवार को डीआरपी लाइन में होने वाला पुलिस का होली मिलन समारोह रद्द कर दिया गया। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

बेटी सुरभि पाठक हैं नेशनल शूटर

संजय पाठक 1988 बैच के पुलिस अधिकारी थे। उनके पिता भेल संयंत्र में कार्यरत थे और वह अपने परिवार के साथ इंदौर के साउथ तुकोगंज इलाके में रहते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी, सुरभि पाठक, एक नेशनल शूटर हैं और भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उनकी पत्नी एक गृहणी हैं। संजय पाठक मूल रूप से भोपाल के निवासी थे और जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक थे। अपनी सेवा के दौरान उन्होंने इंदौर के कई थानों में कार्य किया और अपने कार्यकाल में अनुशासन तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रसिद्ध थे। उनकी अचानक मृत्यु से पुलिस विभाग में गहरा शोक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!