कटनी। कटनी कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली थाने में थाना प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में आजाद चौक निवासी सौरभ गुप्ता बम फेंकने की धमकी देते हुए दिख रहा है। वीडियो का संज्ञान लेने के बाद मैंने थाने में जान से मारने की धमकी देने के तहत मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि शनिवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आजाद चौक निवासी सौरभ गुप्ता नामक युवक थाना प्रभारी की गाड़ी पर बम फेकने की धमकी देते नजर आ रहा है। धमकी देने वाला युवक ये कहते नजर आ रहा है कि उसकी प्रेमिका ने उसे थाना प्रभारी कि गाड़ी पर बम फेंकने के लिए कहा है, और वह अपने प्रेमिका के लिए कुछ भी सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
Recent Comments