29.6 C
Bhopal
Wednesday, October 16, 2024

छेड़छाड़ पीड़िता को टीआई ने मारा थप्पड़, जमीन पर गिरी महिला, आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई

Must read

ग्वालियर: ग्वालियर जिले से पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थाना प्रभारी द्वारा छेड़छाड़ पीड़िता की मां को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। यह घटना हजीरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां महिला अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंची थी।

क्या है पूरा मामला?

मामला ग्वालियर के हजीरा थाने का है, जहां एक महिला अपनी दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाना पहुंची थी। महिला का आरोप है कि वह पिछले दो दिन से थाने के चक्कर काट रही थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जब वह एक बार फिर थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाने की मांग की, तो थाना प्रभारी ने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे महिला जमीन पर गिर गई।

वायरल वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि थाना परिसर में महिला को थाना प्रभारी द्वारा थप्पड़ मारा जा रहा है। यह वीडियो पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस घटना के बाद मामला एसपी ग्वालियर के पास पहुंच गया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, महिला की शिकायत के बावजूद आरोपी के खिलाफ अभी तक न तो कोई मामला दर्ज किया गया है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल

यह घटना राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर रही है। न केवल छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं, बल्कि इन मामलों में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। पीड़िता की मां का कहना है कि वह दो दिन से न्याय की गुहार लगा रही थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने में कोताही बरती।

यह मामला न केवल पुलिस प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी उजागर करता है कि महिलाओं के प्रति अपराधों में कानून व्यवस्था की कमी किस हद तक गहरी हो चुकी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!