उमरिया। उमरिया जिले के विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले का मामला सामने आया है। हमले में वृद्धा घायल हो गई, जिसे गंभीर हालत में शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ये हमला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज अंतर्गत देवरी निवासी 62 वर्षीया वृद्धा बिसरती बाई बैगा पर हुआ है। बताया गया कि वह सुबह अपने घर से महुआ की गोही बीनने देवरी के कंपार्टमेंट नंबर आर एफ 364 में गई हुई थी, तभी सामने से अचानक बाघ आ गया और हमला कर दिया। हमले में वृद्धा घायल हो गई, उसकी चीख सुन कर आसपास गोही बीन रहे लोगों ने हल्ला मचाया, जिससे बाघ भाग गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।
मानपुर रेंजर मुकेश कुमार अहिरवार ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे। घायल वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लेकर गए, स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया गया है। अभी तात्कालिक सहायता राशि दो हजार रुपये दे दी गई है, और आगे जो भी जरूरत पड़ेगी विभाग व्यवस्था करेगा। वृद्धा का बेहतर इलाज कराया जाएगा।
Recent Comments