ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने तीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, ग्वालियर चंबल अंचल में तो कड़ाके की सर्दी जैसे कहर ढा रही है। यह इंसान तो इंसान जानवर भी सर्दी से हलकान हैं। यही वजह है कि ग्वालियर के चिड़ियाघर में “व्हाइट टाइगर” का कुनबा हीटर के सहारे सर्द रातें बिता रहा है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने टाइगर को गर्मी देने के लिए 5 हज़ार वाट के हीटर लगाएं हैं।
सर्द रात में हीटर से गर्मी ले रहे Tiger
ग्वालियर चंबल अंचल में इन दिनों रातें सर्द हो रही है। ग्वालियर चंबल अंचल रात का तापमान 2 से 5 डिग्री के आसपास चल रहा है यहां की सर्दी ने बीते 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है यही वजह है कि कड़ाके की सर्दी अब लोगों के साथ जानवरों की भी मुसीबत बढ़ा रही है। चिड़ियाघर में वाइट टाइगर, तेंदुआ, शेर सहित अन्य करीब 200 बड़े जानवर हैं जिन्हें सर्दी से बचाने के लिए जतन किए जा रहे हैं। Tiger के कैज़ में रात के वक्त 5 हज़ार वॉट के हीटर जलाए जा रहे हैं। जिससे इनको सर्दी से राहत मिल रही है।
रिकॉर्ड तोड़ सर्दी में पक्षी भी परेशान
ग्वालियर के चिड़ियाघर में करीब 450 के लगभग पक्षी मौजूद हैं। बड़े जानवरों के साथ ही पक्षियों को भी ठंड से भारी परेशानियां हो रही है। यही वजह की चिड़ियाघर प्रबंधन ने पक्षियों के बाड़ों और बड़े पिंजरों को गर्म कपड़ों से ढकना शुरू कर दिया है।शाम 5 बजे से रात और अगले दिन सुबह 8 बजे तक पक्षियों के बाड़े गर्म कपड़ों से ढके हुए रहते हैं। जिससे साथ ही इनमें टंगस्टन के बल्ब लगाए गए हैं ताकि इन्हें ठंड से और राहत मिल पाए।