الرئيسية प्रमुख खबरें इस देश में लग रहा जनवरी तक सख्त लॉकडाउन, वित्त मंत्री ने...

इस देश में लग रहा जनवरी तक सख्त लॉकडाउन, वित्त मंत्री ने की अपील- केवल आवश्यक वस्तुओं की ही खरीदारी करें

lockdown

बर्लिन।जर्मन सरकार ने देश में सख्त लॉकडाउन लागू होने से महज दो दिन पहले सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करें।देश में लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें, स्कूल आदि बंद रहेंगे और दो गज की दूरी के नियम का बेहद कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

देश के वित्त मंत्री पीटर अल्तमेर ने रविवार देर रात कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि लोग उन्हीं चीजों की खरीदारी करेंगे जिनकी उन्हें बहुत जरुरत है, जैसे किराना का सामान।उन्होंने कहा, ‘‘हम जिनती जल्दी इस संक्रमण पर नियंत्रण पा लें, हमारे लिए उतना बेहतर होगा।चांसलर एंजेला मर्केल और जर्मनी के 16 राज्यों के गर्वनर रविवार को इस बात पर राजी हुए कि कोविड-19 को बढ़ने से रोकने के लिए देश में बुधवार से 10 जनवरी तक सख्त लॉकडाउन लागू किया जाए।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version