ग्वालियर। पूरे देश- प्रदेश की तरह ग्वालियर में भी कोरोना महाअभियान का आयोजन आज सोमवार को जिले भर में किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अभियान में लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उपनगर ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा पहुंचे। सांसद सिंधिया ने सबसे पहले फीता काटकर वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया और फिर वहां मौजूद समस्त लोगों को टीका लगवाने की शपथ दिलवाई। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वैक्सीन लगवाने आई एक महिला का तिलक लगाकर स्वागत किया और वैक्सीनेशन को लेकर लोगों का मनोबल बढ़ाया।
टीकाकरण के प्रति लोगों में दिखा उत्साह…
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन आज पूरे देश प्रदेश की तरह ग्वालियर में भी मतदान की तर्ज पर सुबह 7 बजे से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका महा अभियान की शुरुआत की गई है। वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया और टीका लगवाने के प्रति लोगों में जमकर उत्साह देखा गया। इस दौरान सिविल अस्पताल टीका केंद्र का शुभारंभ फीता काटकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी उनके साथ थे। वैक्सीनेशन केंद्र पर सांसद सिंधिया ने वहां मौजूद सभी लोगों की हौसला अफजाई की और उन्हें धन्यवाद दिया।
संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन एकमात्र तलवार और ढाल- सिंधिया
वैक्सीनेशन सेंटर पर सांसद सिंधिया ने कहा, कि अपनी और अपने परिजनों के साथ प्रदेश व देश की जनता की सुरक्षा के लिए वैक्सीन ही एकमात्र तलवार और ढाल है। सांसद सिंधिया ने दूसरी लहर में भी निरंतर काम करने वाले कोविड वारियर्स डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस, प्रशासन और मीडिया को भी धन्यवाद दिया और कहा कि कठिनाई के समय में भी सभी ने मिलकर जन सेवा का झंडा उठाए रखा। जिले में 50 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और निश्चित ही इस लक्ष्य को शाम तक पूरा कर लिया जाएगा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने की अपील की। ताकि क्षेत्र की जनता को सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही दिसंबर जनवरी तक 18 उम्र से ज्यादा तक के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर 140 करोड़ वैक्सीन का आर्डर दिया जा चुका है। देश में हर दिन वैक्सिंन की उपलब्धता बढ़ती जा रही है और ऐसी आशा है,कि जल्द ही लक्ष्य की पूर्ति कर ली जाएगी।