जबलपुर। जबलपुर में अपने पिता की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने ले जा रहे आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बोरे में बंद कर पिता की लाश को ठिकाने लगाने ले जा रहा था, लेकिन चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पनागर थाना प्रभारी आर के सोनी ने बताया कि ग्राम बरझइयां निवासी राम लाल वंशकार (उम्र 50 साल) आदतन शराबी था। अधेड़ शराब के नशे में घर के सदस्यों के साथ गाली-गलौच करता था। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात अधेड़ शराब पीकर अपने बड़े बेटे अमर (उम्र 25 साल) के साथ गाली-गलौज कर रहा था। उसका छोटा बेटा व बेटी दूसरे कमरे में सो रहे थे। रात लगभग तीन बजे अधेड़ शराब के नशे में अपने बड़े बेटे के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान बेटे ने गला दबाकर पिता की हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद लाश को प्लास्टिक की बोरी में बंद कर युवक उसे ठिकाने लगाने जा रहा था। आधारताल पुलिस ने चैकिंग के दौरान व्हीकल मोड महाराजपुर पर उसे रोका। युवक ने बोरी में सब्जी होना बताया था। शंका होने पर पुलिस ने बोरी खोलकर देखी तो उसमें लाश थी। घटना स्थल पनागर थाने होने के चलते प्रकरण स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Recent Comments