الرئيسية प्रदेश ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर गर्भवती महिला की मौत

ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर गर्भवती महिला की मौत

जबलपुर। जबलपुर में बरेला के पड़वार की रहने वाली राधा लोधी की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर के गोपी पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही राधा को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे। राधा ने इसकी जानकारी कई बार अपने मायके वालों को दी थी। राधा इन दिनों गर्भवती थी। बता दें कि बीते 17 सितंबर को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसकी जानकारी राधा के मायके वालों को नहीं दी गई। सूचना पाकर मायके वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन ससुराल वालों ने टाल-मटोलकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

 

 

ससुराल वालों ने राधा के मायके वालों को वापस भेज दिया। उन्होंने राधा के अंतिम संस्कार की तैयारी की। इस दौरान किसी परिचित को शवयात्रा में नहीं जाने दिया। शवयात्रा में ससुराल के लोग और कुछ रिश्तेदार ही शामिल हुए। श्मशान घाट पहुंचने के बाद राधा के ससुराल वालों ने सुनियोजित साजिश के तहत गांव में ढोल बजाने वाले को बुलाया। ससुराल वाले ये देखना चाहते थे कि मृतका के पेट में जो बच्चा है, वह जिंदा है या मर गया। इसलिए ढोल वाले से ब्लैड के माध्यम से मृतका के पेट की चीर-फाड़ करवा डाली।

 

मृतका के साथ ये वहशीपन करने के दौरान बाकायदा ससुराल वालों ने मोबाइल से वीडियो बनाया, वीडियो में साफ दिख रहा है कि ढोल बजाने वाला शख्स मृत गर्भवती महिला का पेट ब्लेड से फाड़ रहा है और उसमें से मृत नवजात को भी बाहर निकाल रहा है। जब बच्चा मृत निकला तो ससुराल वालों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों का अंतिम संस्कार करने के बाद ससुराल वाले बेफिक्र होकर घर लौट गए ये सोचकर कि उनके गुनाहों को किसी ने नहीं देखा। लेकिन घटना के डेढ़ महीने बाद इस कुकृत्य का वीडियो वायरल हो गया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर चला तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जबलपुर एसपी ने इस मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version