ग्वालियर। संगठन चलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और समाज से आजीवन सहयोग निधि जुटाने के मामले में इस बार ग्वालियर के लिए तय किए गए भारी भरकम टारगेट नेभारतीय जनता पार्टी को उलझा दिया है। खास बात ये है कि इसको लेकर प्रदेश स्तर पर निगरानी की जा रही है। भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गत दिवस यहाँ एक होटल में पार्टी के स्थानीय नेताओं को तलब कर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए जुटने के निर्देश देते हुए कई टिप्स भी दे गए।
बता दें कि ग्वालियर के लिए 4 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है और अब तक 40 लाख रुपए जमा हुए हैं। आजीवन सहयोग निधि जुटाए जाने की गति बढ़ाने के उद्देश्य से बुलाई गई पार्टी के चुनिंदा नेताओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हए श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सीधा संकेत उन नेताओं को लेकर था जो बीजेपी में आने के बाद अपने आपको मठाधीश समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा या जनसंघ की जो पहचान आज पूरे देश में है, वही पहचान संगठन में मध्यप्रदेश के संगठन की है। जनसंघ की स्थापना के समय जहां केवल 11 कार्यकर्ताओं ने समय की चमड़ी एवं समय की दमड़ी के आधार पर सहयोग राशि इकट्ठा कर संगठन को वित्तीय रूप से मजबूत किया।
वही कार्य हम सभी 11 करोड़ कार्यकर्ताओं को करना है, यही श्री ठाकरे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शर्मा ने कहा कि ग्वालियर की भूमि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के बीज की भूमि है। जहां अन्य दल परिवारवादी सोच को आगे बढ़ाते हैं वहीं भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है। इस समर्पण निधि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं एवं समाज के भामाशाहों का भी सहयोग लेना होगा। इस अवसर पर सहयोग निधि प्रभारी रामेश्वर भदौरिया ने बताया कि ग्वालियर में सहयोग निधि के रुप में अब तक 40 लाख रुपए जमा हुए हैं। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल एवं मुरारी मित्तल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।