भोपाल | सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र में आज सुबह नौ बजे बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। घर ह लीपने के लिए सफेद मिट्टी खोदने पहुंचे छह बच्चों पर नाले की मिट्टी धसक गई। इनमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चा जो नाले के बाहर खड़ा था, जोन सकुशल बच गया है। जबकि दो बच्चों का में हमीदिया में इलाज चल रहा है। इनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
भोपाल के ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी धँसने से हुई चार बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुःखद और हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 9, 2020
सूखीसेवनिया पुलिस के के अनुसार ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला गांव के सात के से 12 साल के सात बच्चे गांव के पास से निकले नाले में मिट्टी खोदने पहुंचे थे। र मृतकों में मनोज पिता बने सिंह (12), कविता पिता श्यामलाल (9), आशा पिता कैलाश (7) और बल्ली भाई पिता प्रभु लाल (12)शामिल हैं।