आज मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहनों को देंगे सौगात

भोपाल। CM मोहन यादव शनिवार को इंदौर से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में नवंबर माह की किस्त जमा करेंगे। नेहरू स्टेडियम में बालिकाओं के तलवारबाजी कार्यक्रम से 1,574 करोड़ रुपये बहनों के खातों में अंतरित किए जाएंगे, जिससे प्रत्येक बहन को 1,250 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही 450 से अधिक दिव्यांगों को लगभग सवा करोड़ रुपये मूल्य के लैपटॉप, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3:15 बजे इंदौर पहुंचेंगे और नेहरू स्टेडियम में पांच हजार से अधिक बालिकाओं के तलवारबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद, ढक्कनवाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करेंगे।

जिले के 155 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 81 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, छह दंपत्तियों को मुख्यमंत्री निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता, 130 दिव्यांग वृद्धजनों को डिजिटल श्रवण यंत्र, और 99 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान की जाएगी।

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक लाभार्थी महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता की 17 किस्तें दी गई हैं। अगस्त 2023 और 2024 में प्रत्येक लाभार्थी को 250 रुपये की विशेष आर्थिक सहायता भी दी गई थी। प्रारंभ में पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह दिए गए थे, जिसे अक्टूबर 2023 से 250 रुपये की वृद्धि के साथ 1,250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!