भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम सात बजे प्रदेश की जनता को 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर संबोधित करेंगे। इसके पहले शनिवार को उन्होंने गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा था, मध्य प्रदेश में 21 जून से कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत होगी। एक साथ सात हजार केंद्रों पर सुबह दस बजे से टीके लगाए जाएं। यह साधारण नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी बचाने और कोरोना से सुरक्षित करने का अभियान हैं। इससे पवित्र काम कोई और नहीं हो सकता है।
आशंका है कि सितंबर-अक्टूबर तक तीसरी लहर आएगी, तक तब अधिकांश व्यक्तियों को हम टीके लगा देंगे। उन्होंने कहा कि मैं, मंत्री और सरकार जुटेगी पर आपको भी लगना होगा। हमें टीके को लेकर फैले भ्रम को दूर करना होगा। हम अपनों को मरते हुए नहीं देख सकते हैं। दूसरी लहर में बड़ा कष्ट झेला है।
Recent Comments