भोपाल। प्रदेश के 77 लाख किसानों के खातों में सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीएम किसान कल्याण योजना की राशि अंतरित करेंगे। यह लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपये की होगी। इसके साथ ही वे किसानों से संवाद भी करेंगे। इसमें वे जिले शामिल नहीं होंगे जहां उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है।प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की गई है। केंद्र सरकार की योजना में किसानों को तीन किस्तों में सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं।
बात दे कि वही प्रदेश सरकार की योजना में दो किस्त में चार हजार रुपये दिए जाते हैं। 77 लाख किसान योजना के दायरे में आते हैं। इनके खातों में राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से शनिवार को अंतरित की जाएगी। उधर, प्रदेश भाजपा ने इस कार्यक्रम का सभी मंडलों में सीधा प्रसारण करने की तैयारी की है। उपचुनाव वाले प्रत्येक मंडल स्तर पर तीन-तीन जगह कार्यक्रम होंगे।