बालाघाट। बालाघाट की पावन धरा पर मां किरनाई की नगरी किरनापुर में 6 मई को स्वर्गीय दिलीप भटेरेजी की पुण्यतिथि अवसर पर होने वाले विशाल निशुल्क स्वास्थ्य मेले व संगीत आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किरनापुर आगमन हो रहा है।
बालाघाट जिले के 168 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगें। इस अवसर पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले एवं आजीविका मिशन की महिलाओं का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है।
स्वर्गीय दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय किरनापुर में आयोजित कार्यक्रम में वे जिले में विभिन्न विभागों द्वारा पूर्ण किये गये 136 करोड़ रुपये की लागत के 27 निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगें।
इनमें मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 16.52 करोड़ रुपए की लागत के 04 कार्य, मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड का 84.09 करोड़ रुपए का एक कार्य, लोक निर्माण विभाग पीआईयू के 8.25 करोड़ रुपये की लागत के 08 कार्य।
जल संसाधन सर्वेक्षण विभाग के 16.62 करोड़ रुपये की लागत का एक कार्य, लोक निर्माण विभाग के 6.04 करोड़ रुपये की लागत के 07 कार्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 3.93 करोड़ रुपये की लागत के 06 कार्य शामिल हैं।