G-LDSFEPM48Y

आज CM शिवराज जाएंगे कुंडलपुर, सिंधिया समेत कई मंत्री होगे शामिल

दमोह। प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में चल रहे पंचकल्याणक महा महोत्सव के आयोजन के दौरान आज जहां ज्ञान कल्याणक का आयोजन होगा वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित आयोजन के लिए बनाए गए प्रभारी मंत्री ओम सकलेचा तथा लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का भी आगमन हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री आदिनाथ भगवान बड़े बाबा के दर्शन कर पूजन अर्चन करेंगे। वही आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे। इस दौरान सुबह से ही प्रशासनिक एवं आयोजन कमेटी द्वारा गतिविधियां सक्रिय हो गई।

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर सागर संभाग के आयुक्त मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग कुमार सहित कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीबार कुंडलपुर पहुंच चुके हैं। वहीं अन्य प्रशासनिक अमले को भी वीआईपी की ड्यूटी के लिए तैनात कर दिया गया है। दूसरी ओर प्रतिदिन की भांति कार्यक्रम स्थल पर जहां पात्र शुद्धि, अभिषेक, शांतिधारा एवं अन्य पूजन कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नए ब्रह्मचारी भाइयों को दी गई दीक्षा के उपरांत आज उनकी पहली आहार चर्या होना है। जिसको लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है और उनकी इस प्रथम आहार चर्या को देखने के लिए हजारों की तादाद में भक्तों का जमावड़ा भी वहां लग गया है।इस आयोजन को लेकर जहां लगातार ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है वहीं यहां पर धार्मिक वातावरण का भी चरम पर होता जा रहा है

आचार्य श्री द्वारा काफी वर्षो उपरांत रविवार को दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसके पूर्व भी यहां पर लगातार ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आज दोपहर 2 बजे आने का प्रोग्राम निर्धारित किया गया है इसके उपरांत 4 बजे तक वह कुंडलपुर में ही रहेंगे। तत्पश्चात भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।इस संबंध में कलेक्टर एस कृष्ण चेन्त्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक गतिविधियों को सक्रिय कर दिया गया है। आगामी 23 फरवरी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया का भी कुंडलपुर आगमन हो रहा है जिसको लेकर भी कमेटी एवं प्रशासनिक हलकों में पूर्व से ही तैयारियां की जा चुकी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!