आज सीएम शिवराज कलेक्टर-कमिश्नर,आइजी-एसपी के साथ करेगे कांफ्रेंस

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-एसपी कांफ्रेंस करेंगे। इसमें माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के साथ प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, वन और राजस्व भूमि के विवाद, ऋण वसूली सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इसमें मुख्यमंत्री सचिव सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में बीस जनवरी को हुई कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों के पालन की जानकारी जिलों के अधिकारियों से ली जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता और क्रियान्वयन पर बैठक में चर्चा होगी। 11 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारी, मनरेगा में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने, भू-माफिया से मुक्त कराए गए भूमि के उपयोग, एक जिला-एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन के साथ ऋण वसूली की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को दिए गए ऋण की वसूली अवधि सरकार ने 28 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!