الرئيسية प्रदेश आज CM शिवराज करेंगे बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियो

आज CM शिवराज करेंगे बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियो

CM शिवराज

इंदौर। मध्यप्रदेश भाजपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारणी की पहली बैठक आज होगी। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे क्रिसेंट रिसोर्ट पहुंचेंगे। बता दें कि आज दिन भर तीन अलग-अलग सत्रों में बैठक आयोजित की जाएंगी

बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के बड़े नेता इंदौर पहुंचने लगे हैं। प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर पहुंच चुके हैं। बैठक के एक दिन पहले पहुंचे मुरलीधर राव ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए इसके अलावा इंदौर के कई बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की। अलग-अलग सत्र में होने वाली बैठक में भाजपा की आगामी रणनीति तय की जाएगी वहीं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।

इंदौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने के साथ ही ABVP के अधिवेशन में भी शिरकत करेंगे। सीएम किसान निधि कार्यक्रम में 4 जिलों के साथ जुड़ेंगे।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version