भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करेंगे। सीएम शाम 6 बजे बरखेड़ा से होते हुए बैरागढ़ पहुंचेंगे। यहां जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेंगे।
इससे पहले आज सीएम शिवराज 3.30 बजे मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।एक महीने में 7 गुना अधिक मरीज मिल रहे हैं। वहीं कोरोना के रोकथाम को लेकर सीएम लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं।
देखें सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
– सुबह 10 बजे BJP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
– नियंत्रण और जनजागरूकता अभियान के संबध में ऑडियो ब्रिज से बात करेंगे।
– सुबह 10.35 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे।
– शाम 3.30 बजे मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे।
– शाम 6 बजे भोपाल के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।