भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार अलर्ट मोड पर है। कोरोना को लेकर आज सीएम शिवराज बैठक लेंगे। सीएम आज 3 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं इस बैठक में पाबंदी बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
बता दें कि सीएम शिवराज रोजाना कोरोना को लेकर बैठक कर रहे, बीते दिनों हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण कार्य में गति लाई जाए। प्रभारी अधिकारी इसकी मॉनिटारिंग करें। मुख्यमंत्री चौहान ने जिलेवार टीकाकरण कार्य की समीक्षा की और टीकाकरण से शेष रहे नागरिकों को वैक्सीन डोज लगाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चौहान ने श्योपुर, बड़वानी, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में टीकाकरण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक लक्ष्ति समूह के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण पूरा किया जाये।