भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर साढ़े बारह बजे भोपाल से रवाना होंगे। जबलपुर में सीएम शिवराज कोरोना की तीसरी लहर से निपटने प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जिसके अलावा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।सीएम शिवराज सबसे पहले, जबलपुर के ऐतिहासिक शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होगे जहां वो युवा इंजीनियर्स के साथ युवा संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचेंगे जहां वो बच्चों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड का लोकार्पण करेंगे।
साथ ही साथ मुख्यमंत्री जबलपुर के मानस भवन ऑडिटोरियम में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पंचायतों को सम्मानित करेंगे और कोरोना ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी देंगे। शाम साढ़े चार बजे सीएम जबलपुर के पाटन तहसील मुख्यालय पहुंचेंगे।पाटन के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में सीएम शिवराज, कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र बनाए गए नए आईसीसीयू वार्ड का लोकार्पण करेंगे। सीएम शिवराज के इस दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं।