देश। इस बार डॉटर्स डे (Daughters Day) 27 सितंबर को मनाया जा रहा है। हर साल इसे सितंबर माह के चौथे रविवार को मनाने की परंपरा है। इंटरनेशनल डॉटर्स डे (World Daughters Day) 28 सितंबर को मनाया जायेगा। कुछ देशों में इसे 25 सितंबर तो कुछ में 1 अक्टूबर को भी मनाया जाता है। लेकिन, बच्चियों के सम्मान और समानता के प्रतिक वाला यह दिवस अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी जैसे देशों में भी 27 सितंबर (Daughters Day Date 2020) को ही मनाया जा रहा है, यानि इन सभी देशो में डॉटर्स डे सितम्बर के आख़री रविवार को मनाया जाता है।
बेटी कोई बेटा नहीं, जो कुल चलाएगी……..
बेटी तो वो बेटा है, जो दोनों कुलो की लाज बचाएगी…….
क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे


Recent Comments