Home प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग को आज मिलेगी कोरोना वैक्सीन 

ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग को आज मिलेगी कोरोना वैक्सीन 

corona vaccine

भोपाल। (Corona vaccine) के लिए आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग का इंतजार खत्म हो जाएगा। इन तीनों संभागों के लिए वैक्सीन आज पुणे से ग्वालियर पहुंच रही है। ये सड़क मार्ग से लाई जा रही है जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे तक वैक्सीन आएगी। पुणे से बाय रोड वैक्सीन आ रही है। ग्वालियर मुख्यालय में वैक्सीन (vaccine) आने के बाद ये तीनों संभागों के जिलों में भेजी जाएगी। सभी स्टोरेज सेंटर में वैक्सीन को रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहली खेप में 10 बॉक्स में 10 हजार 950 डोज मिलेंगे।

ये भी पढ़े :  ग्वालियर में बर्ड फ्लू की दहशत पिछले 24 घंटे में 37 पक्षियों की मौत 

बुधवार से मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचना शुरू हो गया। पहली खेप में भोपाल को 8 केस में 94000 डोज मिले हैं। वैक्सीन की दूसरी खेप शाम 4ण्25 पर इंदौर पहुंचेगी, इंदौर को 13 केस में वैक्सीन के 152000 डोज मिलेंगे। इसी प्रकार जबलपुर में (Corona vaccine ) की तीसरी खेप उतरेगी। शाम 6 बजे तीसरी खेप जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर को 13 केस में 151000 डोज मिलेंगे। सड़क मार्ग से वैक्सीन आज ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर को 10 केस में वैक्सीन के 109500 डोज मिलेंगे।

ये भी पढ़े : बीजेपी के सिंधिया के सिर्फ एक समर्थक को कार्यकारिणी में मिली जगह

 

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version