G-LDSFEPM48Y

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज कांग्रेस का आधे दिन का प्रदेशव्यापी बंद

भोपाल: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में शनिवार को आधे दिन का बंद का आह्वान किया है. बंद सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. बंद को प्रभावी बनाया जा सके, इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को सौंपी है

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी लोगों से बंद में शामिल होने की अपील की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी समेत व्यावसायिक वाहन ट्रक, बस, टैक्सी ऑटो रिक्शा संचालकों में बंद में शामिल होने का आग्रह किया है

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी लोगों से बंद में शामिल होने की अपील की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी समेत व्यावसायिक वाहन ट्रक, बस, टैक्सी ऑटो रिक्शा संचालकों में बंद में शामिल होने का आग्रह किया है. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पार्टी शनिवार को एक रैली निकालेगी और लोगों से अपनी दुकानें बंद करने का अनुरोध करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश बंद के दौरान मिल्क बूथ, मेडिकल स्टोर और अस्पताल खुले रहेंगे

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले दो महीने से पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं. यहां पेट्रोल के साथ ही गैस और दाल के दाम भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Capital Bhopal Petrol Price) में प्रीमियम पेट्रोल 101.11 रुपए और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 101.38 रुपए प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!