Saturday, April 19, 2025

MP विधानसभा बजट सत्र का आज 5वां दिन, बजट पर होगी चर्चा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र तीन दिन की छुट्टी के बाद आज पुनः शुरू होगा। विपक्ष इंदौर और मऊंगज की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरने की योजना बना रहा है।

सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र का पांचवां दिन है। तीन दिन की छुट्टी के बाद, आज की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। सदन में आज बजट पर चर्चा होगी। साथ ही, 62 याचिकाएं और दो ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे। विधायक लखन घनघोरिया जबलपुर जिले के ग्राम टिमरी में हुई हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे, जबकि भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा फंदा में स्वीकृत महाविद्यालय भवन का निर्माण न होने से उत्पन्न स्थिति को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान खींचेंगे।

नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शहर एवं ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 के पुनःस्थापन की अनुमति का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे। इसके अलावा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक 2025 का पुनस्थापन करेंगे और विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव करेंगे। साथ ही, 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर मतदान और 2025-26 के बजट पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़िए : हाई कोर्ट का अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण फैसला, पढ़िए पूरी खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!