इंदौर। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए इस वर्ष आयोजित होने वाली रैली की अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है। सेना भर्ती कार्यालय संचालक कर्नल सब्यसाची बाकुंडी के मुताबिक अग्निवीर रैली के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च की गई है। इच्छुक अभ्यार्थी 20 मार्च की रात्रि 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस वर्ष से भर्ती नई प्रक्रिया के तहत होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद आगामी अप्रैल से मई 2023 के बीच आनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।लाडली बहना योजना की ई-केवायसी के पैसे मांग रहे एमपी आनलाइन कियोस्क संचालकों को नगर निगम ने चेतावनी दी है। शहरी गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि एमपी आनलाइन कियोस्क पर हितग्राहियों की ईकेवायसी करने पर 15 रुपए प्रति हितग्राही की दर से राशि शासन द्वारा कियोस्क संचालक को दी जा रही है। शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदार हितग्राहियों से अलग से राशि की मांग कर रहे हैं। चितावद क्षेत्र में दौरा करने पर शिकायत सही पाई गई। ऐसे कियोस्क संचालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में गड़बड़ी हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आमजन विशेषकर महिला और बालिकाओं में खून की कमी की जांच समय रहते करवा ली जाए तो शरीर में खून की कमी की वजह से होने वाली कई बीमारियों को रोका जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ इंदौर को ओल्ड सीहोर रोड स्थित राबर्ट नर्सिंग होम में निश्शुल्क रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जांच के लिए पहुंचने वाली ज्यादातर महिलाओं में रक्त की कमी पाई गई। कुछ महिलाओं का हिमोग्लोबिन तो 8 से भी नीचे था। इन महिलाओं को जांच के बाद समझाइश भी दी गई।
राबर्ट नर्सिंग होम के मानद सचिव डा. विजय सेन यशलहा ने बताया कि शिविर में खून की कमी का पता लगाने के लिए विभिन्न जांचें निश्शुल्क की गई थीं। शिविर शनिवार को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तक चला। शिविर में पहुंची महिलाओं में से कई महिलाएं तो अत्यंत रक्तअल्पता से पीड़ित थीं। इन्हें तुरंत उपचार उपलब्ध करवाया गया। गौरतलब है कि रक्तअल्पता दूर करने के लिए शासन स्तर पर भी समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं। शासकीय अस्पतालों में भी इसे लेकर शिविर आयोजित होते हैं।