आज ISRO ने 10 उपग्रहों के साथ लॉन्च की सैटेलाइट PSLV-C49

नई दिल्ली | कोरोना महामारी के बीच इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन अपना कमबैक करने जा रहा है. इसरो आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से EOS-01 यानि अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को दोपहर 3:02 मिनट पर लॉन्च करेगा. इस सैटेलाइट को PSLV-C49 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. ये देश के रडार इमेजिंग उपग्रह और 9 अन्य विदेशी उपग्रहों को लेकर जाएगा. इसके लिए 26 घंटे की उल्टी गिनती कल दोपहर 01 बजकर 02 मिनट पर शुरू हो चुकी है|

लॉन्च किए जाने वाले 9 विदेशी उपग्रहों में लिथुआनिया का 1-प्रौद्योगिकी डेमन्स्ट्रेटर, लक्समबर्ग का क्लेओस स्पेस द्वारा 4 मैरीटाइम एप्लीकेशन सैटेलाइट और यूएस का 4-लेमुर मल्टी मिशन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट शामिल हैं. ईओएस-01 अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट का ही एक एडवांस्ड सीरीज है. इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार लगा है, जो किसी भी समय और किसी भी मौसम में पृथ्वी पर नजर रख सकता है|

इस सैटेलाइट की सबसे बड़ी खासियत है कि इससे बादलों के बीच भी पृथ्वी को देखा जा सकता है और साफ तस्वीर खींची जा सकती है. यह दिन-रात की तस्वीरें ले सकता है और निगरानी करने के साथ-साथ ही लोगों की गतिविधियों के लिए उपयोगी है. इस बार इसरो पीएसएलवी रॉकेट के डीएल वैरिएंट का इस्तेमाल करेगा, जिसमें 2 स्ट्रैप-ऑन बूस्टर मोटर्स होंगे|

इस रॉकेट वैरिएंट का इस्तेमाल पहली बार 24 जनवरी 2019 को ऑर्बिट माइक्रोसेट आर सैटेलाइट में किया गया था. पीएसएलवी एक 4 स्टेज/इंजन रॉकेट है, जो ठोस और तरल ईंधन द्वारा वैकल्पिक रूप से 6 बूस्टर मोटर्स के साथ संचालित किया जाता है, जो शुरुआती उड़ान के दौरान उच्च गति देने के लिए पहले चरण पर स्ट्रैप होता है. इस सैटेलाइट के लॉन्च का सीधा प्रसारण इसरो की वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर चैनलों पर देखा जा सकता है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!