भोपाल। प्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों का दीपोत्सव के पावन अवसर पर धनतेरस के दिन अपने आवास का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज धनतेरस के दिन शनिवार को प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे। वे सतना में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
इस कार्यक्रम के लिए सतना रवाना होने से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी आवास हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद प्रदेश को मिल रहा है। हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में हितग्राही आज गृह प्रवेश करेंगे। रंगोली बनाई जा रही है, दीपक जलाए जाएंगे, नारियल फोड़कर सभी भाई-बहनों का गृह प्रवेश होगा। साढे चार लाख गरीब आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों में गृह प्रवेश करेंगे। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गृह प्रवेशम् कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। मैं भी सतना में कार्यक्रम से जुड़ूंगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वचन भी प्रदेशवासियों को सुनने मिलेंगे। आज से दीपावली प्रारंभ है। इस शुभ दिन पर हितग्राही अपने घरों में प्रवेश कर रहे हैं। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि गोवर्धन पूजा सही अर्थों में पर्यावरण की पूजा है, प्रकृति की पूजा है और इसका प्रारंभ किया भगवान श्री कृष्ण ने। बृजवासियों से उन्होंने कहा था की गोवर्धन पर्वत जो गऊओं को घास देता है, जिसके पेडों में लगे हुए फल का भी उपयोग किया जाता है और जिसके जंगल लोगों को जीवन देते हैं। इसलिए अगर पूजा करना है, तो गोवर्धन पूजा करो और वही परंपरा आज तक भारत में जारी है। गोवर्धन पूजा का अर्थ पर्यावरण की रक्षा और आज वह बहुत प्रासंगिक हो गई है। इसलिए गोवर्धन पूजा का पर्व हम सार्वजनिक रूप से मनाएंगे और पर्यावरणविदों, पर्यावरण प्रेमियों के साथ मनायेंगे, क्योंकि प्रकृति पूजा ही धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित छोड़ सकती है, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।