G-LDSFEPM48Y

आज पीएम मोदी की कोरोना को लेकर बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि “वह बुधवार दोपहर 12 बजे राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे और कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इससे पहले पीएमओ ने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन देंगे। देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण और मौतें फिर से बढ़ने लगी हैं। रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया था कि कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करते रहें।

 

इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।बता दें कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है।

 

 

 

वहीं, डीसीजीआई ने 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए जाइडस कैडिला की दो खुराक वाली कोविड वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। जायकोव-डी की यह दोनों खुराकें 0 और 28 दिनों पर दी जाएंगी। पहले जायकोव-डी की तीन खुराकें दी जाती थीं।केंद्रीय दवा गुणवत्ता नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद डीसीजीआई ने यह मंजूरी दी है। समिति ने पिछले सप्ताह आपात मंजूरी की मांग के बारे में कोर्बेवैक्स व कोवाक्सिन के आवेदनों पर विचार किया था।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!