राशि। सूर्य अपने मित्र की राशि मीन में आज प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि सूर्य 14 मार्च की मध्यरात्रि पर कुंभ राशि की यात्रा समाप्त करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मीन राशि पर में ये 14 अप्रैल की सुबह 9:39 तक गोचर करेंगे उसके बाद मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सिंह राशि के स्वामी सूर्य मेष राशि में उच्चराशि गत माने गए हैं,जबकि तुला राशि इनकी नीच राशि है। सूर्य के मीन राशि मे गोकर से सभी राशियों के जातक प्रभावित होंगे। जाने किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष – शिक्षा, करियर और यात्रा की दृष्टि से यह गोचर शुभ है परंतु संबंधों के लिहाज से यह समय अनुकूल नहीं है। हालांकि नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे।
वृषभ – सूर्य के गोचर से अचानक से धन लाभ होगा। प्रॉपर्टी निवेश के लिए यह अच्छा समय है। पारिवारिक व्यवसाय में लाभ होगा।
मिथुन – समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। पेशेवर जीवन में भी लाभ होगा। नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
कर्क – यह गोचर बहुत ही शुभ साबित होगा। आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यवसाय में लाभ होगा और नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे।
सिंह – नौकरीपेशा को काम को लेकर कुछ समस्याएं हो सकती हैं। व्यापारी को जोखिम उठाने से बचना होगा और किसी भी प्रकार के सौदे को अभी टालना होगा।
कन्या – व्यापार में यह समय औसत साबित होगा। नौकरीपेशा हैं तो कार्यस्थल पर किसी के साथ वाद विवाद होने की संभावना है। इस दौरान आपका स्वभाव तनावपूर्ण हो सकता है।
तुला – शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। कानूनी मामले सुलझ जाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से यह अवधि तुला जातकों के लिए अच्छी रहने की संभावना है।
वृश्चिक – यह गोचर आपकी राशि के लिए अनुकूल है। नौकरी और व्यवसाय में तरक्की करेंगे। शिक्षा और करियर में वृद्धि के योग हैं।
धनु – इस गोचर से सुख-समृद्धि का विस्तार होगा। पारिवारिक व्यवसाय में लाभ होगा। नौकरी में यह गोचर औसत रहेगा। हालांकि आय में वृद्धि होने की संभावना है।
मकर – कार्य के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है लेकिन सफलता के प्रति आशंका है। नौकरीपेशा हैं तो आपकी इच्छा के विरुद्ध आपका स्थानांतरण हो सकता है।
कुंभ – सहकर्मियों से विवाद हो सकता है। साझेदारी का व्यापार है तो उसमें उतार चढ़ाव-देखने को मिल सकते हैं। हालांकि जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे।
मीन – इस गोचर से पेशेवर जीवन के दृष्टिकोण से यह अवधि नौकरीपेशा जातक, विशेषकर सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकती है।