गुना। केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार को गुना पहुंचेंगे। वे यहां लीड बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी सीधे दिल्ली से जुड़ेंगे। वे खाताधारकों को डिपॉजिट राशि का हस्तांतरण करेंगे। शहर के एक निजी गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रदेश में यह एकमात्र कार्यक्रम होगा।
केंद्रीय मंत्री तोमर रविवार को जिला मुख्यालय पर आगमन होगा। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय पर लीड बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डिपोजिटर्स फस्ट- गारंटीड टाइम बाउंड डिपोजिट इंश्योरेंस पेमेंट अप टू स्पीस 5 लेक्स योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे देश भर के हितग्राहियों को उक्त योजना अंतर्गत उनको डिपोजिट राशि का हस्तांतरण करेंगे।
इस दौरान पीएम कुछ हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे, जिनमें गुना के भी एक हितग्राही से पीएम द्वारा बातचीत करने की संभावना देखी जा रही है। पीएम के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के क्रम में देश के लगभग 3 दर्जन शहरों में उस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से एमपी में एकमात्र कार्यक्रम गुना जिला मुख्यालय पर होने जा रहा है, जिसमें कि मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल होंगे। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार तोमर दिल्ली से वायुयान से चलकर सुबह 10 बजे स्थानीय हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे, जहां अगुवानी के बाद ये हवाई पट्टी से चलकर केंट, हनुमान चौराहा, जयस्तंभ चौराहा,बस स्टेंड होते हुए कार्यक्रम स्थल कस्तूरी गार्डन पहुंचेंगे। वहां लोड बैंक के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में वे शिरकत करेंगे।