الرئيسية होम रानी अवंती बाई लोधी की आज पुण्यतिथि, CM भूपेश बघेल ने किया...

रानी अवंती बाई लोधी की आज पुण्यतिथि, CM भूपेश बघेल ने किया नमन इस मौके पर साहस और शहादत को किया याद

रायपुर। रानी अवंती बाई लोधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर साहस, शौर्य और शहादत को नमन किया है।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि साहस और शौर्य की प्रतिमूर्ति रानी अवंती बाई लोधी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में रानी अवंती बाई लोधी का नाम गर्व और सम्मान से लिया जाता है। उन्होंने अपने स्वाभिमान और राज्य की रक्षा के लिए अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का साहसपूर्वक विरोध किया और 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में मातृभूमि की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी

भारत का इतिहास रानी अवंती बाई लोधी जैसी नारियों की शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है, इन वीरांगनाओं की गाथाएं आज भी हमें शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान करती हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version