ग्वालियर :- केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर के भाई का शनिवार सुबह 11 बजे असामयिक निधन हो गया हैं। वे लगभग 55 वर्ष के थे। केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुज अजय प्रताप सिंह तोमर को सभी लोग मुन्नू भाई साहब के नाम से पुकारते थे। वे कुछ समय से गले और फेंफड़े के कैंसर से पीडित थे। हालात में सुधार न होने पर तोमर ने उन्हें अपने दिल्ली स्थित बंगले पर ही ले गए थे और वहीं उनका इलाज चल रहा था।
दिल्ली पहुंचकर उनकी हालत में सुधार भी हुआ था लेकिन कुछ दिनों से उनकी हालत फिर बिगड़ने लगी और आज सुबह उनका असामयिक देहांत हो गया।
सूत्रों के अनुसार स्व अजय की पार्थिव देह को शनिवार शाम तक ग्वालियर पहुंचेगा और शाम को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते इसमें कम लोग ही शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने अनुज की पार्थिव देह साथ लेकर ही आ रहे हैं।
MP Samachar उनके असामयिक दुःखद निधन पर शोक और विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करता है।
Recent Comments